FeaturedJamshedpurJharkhand

सनातन उत्सव समिति ने किया मंगल आरती जुटे सैकड़ों लोग हुआ जय श्रीराम उदघोष

जमशेदपुर। श्री श्री हनुमान मंदिर समिति के मंदिर प्रांग्रण में हनुमान जी की भव्य आरती समारोह संपन्न हुआ , जिसमे सैकड़ों लोग जुटे और हनुमान चालीसा का पाठ हुआ उसके बाद आरती सम्पन्न हुआ और लड्डू बट्टे । उक्त अवसर पर चिंटू सिंह ने कहा की मंदिर निर्माण को रोकने का कुकृत्त प्रयास सरयू राय और उनके समर्थको द्वारा लगातार प्रयास किया जा रहा है , जिसमे साफ उनके सत्ता का दुरुपयोग और अहंकार की झलक दिखाई दे रही है, लेकिन ध्यान रहे सत्ता आती है और सत्ता चली जाती है लेकिन आपके द्वारा की जा रही कुरीतिया समाज को सदैव दिखाई पड़ती है और ये मंदिर विवाद आपको ताउम्र याद दिलाते रहेगा आप कभी हिंदुत्व के कार्य को अवरुद्ध किया है इसलिए मंदिर निर्माण में सहयोग करे ईश्वर सबका कल्याण करेंगे और इसकी भव्यता शहर को आकृष्ट करेगी आरती में मुख्य रूप से चिंटू सिंह, अप्पू तिवारी, सूरज ओझा, संतोष यादव, ललित राव, राहुल दुर्गे, सुजल कुमार, सन्नी सिंह, अभय सिंह, दीपक शुक्ला, मनप्रीत सिंह, अमृत सिंह, अमरीक सिंह,कुलदीप सिंह, मनीष प्रसाद, संजय सोना समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button