FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सनातन उत्सव समिति ने एमजीएम में गरीबों के बीच खिचड़ी, खीर बांट कर मनाई पुण्यतिथि

जमशेदपुर: बुधवार को सनातन उत्सव समिति द्वारा एमजीएम अस्पताल में खिचड़ी,खीर का वितरण गरीब मरीज के बीच मे किया गया। उक्त अवसर पर सनातन उत्सव समिति के संस्थापक चिन्टू सिंह ने कहा कि स्वर्गीय यशपाल सिंह के पुण्यतिथि पर गरीब मरीजो के बीच सेवा सहायता कर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। साथ ही उनके द्वारा सेवा सहायता की सोच करने के मार्ग को निरन्तर आगे बढाने का कार्य करेगी।
उक्त अवसर पर मनप्रीत सिंह, ललित राव, प्रतीक सिंह, चुनमुन सिंह, सुजल कुमार, मनीष प्रसाद, अमन सांडिय, रविराज सिंह, कुलदीप सिंह, राहुल दुर्गे, शुभम झा, सोनू सिंह, गौरव दास, समेत अन्य मौजूद रहे
				
