FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सनातन उत्सव समिति के युवाओं ने दी मानवता की मिसाल

जमशेदपुर; मंगलवार की रात 9.00 बजे एक बुजुर्ग जुबली पार्क शौचालय के पास तड़प रहा था उसके कंधे और सर से खून बह रहा था लोग आना जाना कर रहे थे लेकिन किसी ने भी उस बुजुर्ग के तरफ पलट के नही देखा बिस्टुपुर से आ रहे सनातन उत्सव समिति के सदस्य विकास महानंद और आकाश कुलदीप सिंह वही से जा रहे थे तभी उन दोनों की नज़र उस बुजुर्ग इंसान पर पड़ी बुजुर्ग की स्थिति को देख कर दोनों युवाओं को रहा नही गया उनदोनो ने तुरंत उस बुजुर्ग को वहा से उठकर तुरन्त एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया जहाँ डॉक्टरों ने उस व्यक्ति का इलाज कर अस्पताल में भर्ती कर लिया एवम हर संभव मदद करने की
				
