FeaturedJamshedpurJharkhand

सदर अस्पताल , चाईबासा में ईलाजरत मरीजों को ठंड में भी नसीब नहीं है कंबल

चाईबासा । सदर अस्पताल , चाईबासा में ईलाजरत मरीजों को इस कड़ाके की ठंड में कंबल नहीं मिलन रहा है। मरीज को ठंक से बचने के लिए खुद अपने निजी खर्च पर कंबल खरीद कर लाना पड़ रहा है। जबकि सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा कहा जा रहा है कि सभी ईलाजरत मरीजों को कम्बल दिया जा रहा है जोकि राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए है । मंगलवार को सदर अस्पताल का पुरुष और महिला वार्ड में ईलाजरत मरीजों से पूछा गया तो सभी ने बताया कि अस्पताल के द्वारा इस बढ़ती ठंड में भी कम्बल नहीं दिया गया है ,अपने आप को ठंड से बचाने के लिए बाजार से कंबल खरीद कर लाना पड़ा है। खुंटपानी के स्थानीय निवासी घुनरी नागुरी ने बताया कि वह शनिवार से भर्ती है , उसे कंबल नहीं दिया गया है ।

इसी तरह से कुमारडुंगी के स्थानीय निवासी गीता कुमारी ने बताया कि तीन चार दिनों से भर्ती है , काफी ठंड है लेकिन सदर अस्पताल से कंबल नहीं मिला है ,बाजार से खरीद कर लाना पड़ा है। उन्होंने कहा कि जान है तो जहान है, यहां ठंड काफी लगती है पहले से बीमार तो हूं और कंबल नहीं रहने से ठंड लगने का संभावना बनी रहती है ,इसलिए निजी खर्च पर कंबल खरीद कर लाया हूँ । वहीं मामलें पर जनहित में संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रदेश महासचिव आरजीपीआरएस त्रिशानु राय ने सदर अस्पताल , चाईबासा के प्रबंधक आशीष कुमार से कंबल के उपलब्धता की जानकारी लेते हुए मामलें पर यथोचित पहल करने को कहा है , उन्होंने कहा कि पूरे प०सिंहभूम जिला में सदर अस्पताल , चाईबासा संजीवनी है यहाँ काफी दूर-दूर से लोग अपनी चिकित्सा करवाने के लिए आते है। राज्य सरकार हर एक समस्या के समाधान और हक – हुकूक की रक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित है ।
सदर अस्पताल प्रबंधक
आशीष कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल , चाईबासा के सभी वार्डों में कंबल उपलब्ध है , सभी ईलाजरत मरीजों को कंबल प्रदान किया जाएगा ।

Related Articles

Back to top button