![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/09/IMG-20210909-WA0104-780x470.jpg)
तिलक कुमार वर्मा
चाईबासा : सदर अस्पताल चाईबासा के कर्मचारियों-सफाईकर्मियों को बसाए नहीं जाने तक बेघर नहीं करने के संदर्भ गुरुवार को कांग्रेस भवन में सदर अस्पताल में कार्यरत कर्मी- सफाईकर्मियों ने सिंहभूम की सांसद सह प्रदेश कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष गीता कोड़ा से मिलकर उन्हें बेघर नहीं करने की गुहार लगाई ,तत्काल सांसद गीता कोड़ा ने प०सिंहभूम जिले के उपायुक्त को फोन कर कही कि भारत का संविधान के अनुच्छेद पाँच और ग्यारह के आधार पर विधि द्वारा विनियमन करने का प्रावधान किया गया है। भारत का नागरिकता के संरक्षित अधिकार और सरकार द्वारा जनता के हित में बनाए योजना आदि के तहत उनको बसाए नहीं जाने तक उच्च मानवीय मूल्यों के आलोक में सदर अस्पताल के कर्मी-सफाईकर्मियों को बेघर नहीं किया जाए । विदित हो कि सदर अस्पताल चाईबासा का अपग्रेडेशन निर्माण कार्य के चलते कर्मी – सफाईकर्मियों को आवास खाली करने का पंद्रह दिनों के भीतर खाली करने का निर्देश सिविल सर्जन द्वारा दिया गया है । मौके पर इंटक जिलाध्यक्ष लखन बिरुआ , सांसद प्रतिनिधि त्रिशानु राय , ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष चंद्रशेखर दास , युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मो०सलीम , इंटक उपाध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा , रत्नाकर महतो , जगदीश मंडल आदि मौजूद थे ।