सत्यम संजीवन ट्रस्ट की ओर से बर्मामाइंस में 80 दर्जन दीये बांटे गए
जमशेदपुर । सत्यम संजीवन ट्रस्ट की ओर से बर्मामाइंस के लोगों के बीच दीपावली के शुभ अवसर पर जो लोग चाइनीस वस्तुओं का इस्तेमाल करने में सक्षम है , उन लोगों के बीच करीब 80 दर्जन दीये बांटे गए . ट्रस्ट हर साल दीपावली में गरीब दुखियों बच्चों के बीच फुलझड़ी पटाखे मिठाइयां देकर दीपावली की शुभकामना एवं खुशियां उनके बीच बांटते थे. इस दीपावली ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने यह संकल्प लिया है कि हम सब विदेशी चाइनीस वस्तुओं का बहिष्कार करेंगे। स्वदेशी वस्तुओं का सम्मान एवं इस्तेमाल करेंगे !यही संदेश जागरूकता सत्यम संजीवन ट्रस्ट के सदस्यों ने घूम घूम कर बर्मामाइंस के लोगों के बीच ट्रस्ट की तरफ से हर घर घर में एक एक दर्जन दीये देकर उन्हें जागरुक कर दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएं दी! साथ ही इस बात से भी उन्हें जागरूक किया गया, एवं उनसे विनती की गई कि आप सभी भी यह जागरूकता हर जगह फैलाई और अब हर घर हर साल हम सब मिट्टी से बने हुए शुद्ध पवित्र अपने प्यार और मेहनत से बनाए हुए हमारे कुम्हार भाई बहनों से ही दिए खरीदें !ताकि बीते 2 साल पहले कोरोना में जो परेशानियों का उन्हें सामना करना पड़ा, हम सब इस दीपावली उनसे ही दिए खरीदें ताकि उनकी बेरोजगारी एवं परेशानी में हम सब मददगार साबित हो वह भी इस दीपावली में अपने परिवार के साथ खुशी से अपने घर को रोशन करें हम सबको हमेशा अपने समाज देश के हित के लिए कार्य करनी चाहिए ताकि हमारा संस्कृति इतिहास बचा रहे मिट्टी से बनाए हुए दिए शुद्ध एवं पवित्र है और यह दिनोंदिन चाइनीस विदेशी आइटम वस्तुओं की वजह से पीछे जा रहा है !
तो आइए हम सभी इस दीपावली से यह संकल्प लें कि विदेशी चाइनीस वस्तुओं का हम सब बहिष्कार करेंगे और स्वदेशी वस्तुएं ही घर खरीद कर लाएंगे! इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से ट्रस्ट की अध्यक्ष कंचन सिंह ,सदस्य सुमित कुमार ,आकाश डे, संदीप ,शिवांगी ,आनंद कुमार, राज कुमार शर्मा ,रेखा, कुमारी रायना इत्यादि लोग सदस्य उपस्थित थे !