सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान
जमशेदपुर । सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान भ्रष्टाचार उन्मूलन अभियान के तहत यूनियन बैंक आफ इंडिया, मुख्य शाखा, जमशेदपुर के द्वारा जुस्को स्कूल साउथ पार्क में कक्षा सातवीं, आठवीं एवं नौवीं के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले हर वर्ग के प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कक्षा सातवीं के लिए निबंध का शीर्षक था “भ्रष्टाचार विकास में
बाधक है” कक्षा आठवीं के लिए “डिजिटल बैंकिंग पारदर्शिता की एक चाबी है” वहीं कक्षा नौवीं के लिए शीर्षक रखा गया “काल्पनिक मुद्रा किसी राष्ट्र के अर्थव्यवस्था को कैसे प्रभावित करती है”। कक्षा सातवीं में समृद्धि आर्या, आशना साह, सौभिक चौधरी; कक्षा आठवीं में अनन्या वत्स, बानी गिरी, अंकित झा तथा कक्षा नौवीं में आशीष राज, हर्षित राज, आयुष घोष को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुए। पुरस्कार वितरण समारोह में बच्चों को भ्रष्टाचार उन्मूलन के लिए प्रतिज्ञा दिलाई गई। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती मिली सिन्हा ने ज्वलंत उदाहरण देकर भ्रष्टाचार पर प्रकाश डाला वहीं यूनियन बैंक के कर्मचारी श्री हरेन्दु कुमार शर्मा ने भी बच्चों को छात्र जीवन में भ्रष्टाचार की दुष्प्रभाव के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, मुख्य शाखा, जमशेदपुर के मुख्य प्रबंधक श्री मनीष चंद्र एवं श्रीमती संध्या कुमारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय संयोजक श्रीमती टॉमी सिकदर ने किया।