सड़क पर बेसुध मिले युवक को विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू ने अस्पताल भेजवाया
सरायकेला। सरायकेला थाना अन्तर्गत गांव नंदीडीह के समीप सड़क के बगल में गुरूवार की सुबह एक युवक बेसुध हाल में सड़क के समीप जमीन पर पड़ा था .बेसुध युवक को देख ग्रामीणों की भीड़ जूट गयी . झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक प्रतिनिधि मांगीलाल महतो और सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू भी वहां से होकर गुजर रहे थे जैसे ही उन्होंने बेसुध युवक को देखा वहां रुक कर झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता कांड्रा निवासी प्रदीप कुमार गुड्डू ने जेआरडीसीएल एंबुलेंस को इसकी सूचना दी। सूचना पाकर जेआरडीसीएल एंबुलेंस घटनास्थल पर पहुंची और
झारखंड मुक्ति मोर्चा विधायक प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता कांड्रा डोकाकुली निवासी प्रदीप कुमार गुड्डू और ग्रामीणों की मदद से सरायकेला अस्पताल भिजवाया। घटना की जानकारी मिलते ही सरायकेला पुलिस के सब इंस्पेक्टर अर्जुन उरांव भी घटनास्थल पर पहुंचे,बताते चले की कांड्रा डोकाकुली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप कुमार गुड्डू सड़क दुर्घटना में घायलो की हमेशा मदद करने का कार्य करते हैं. और घायलों को अस्पताल भिजवाते हैं उन्होंने बताया की थोड़ी मदद से अगर जान बच जाए तो इससे बड़ा पुण्य और कुछ नहीं हो सकता । वही युवक के बारे में पता लगाने के बाद उनकी पत्नी घटना स्थल पे पहुँची युवक का नाम कार्तिक मुंडा बताया जा रहा है .वो पास ही के एक निजी कंपनी में काम करता है.