FeaturedJamshedpurJharkhandNational

सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ किया जाए : त्रिशानु राय

लिखा उपायुक्त को पत्र

चाईबासा : नगर परिषद , चाईबासा द्वारा वर्ष 2022 के प्रारंभ में चाईबासा शहर के कई महत्वपूर्ण कालीकरण सड़क निर्माण कार्य का निविदा निकाली गई थी , संवेदकों ने निविदा में भाग भी लिया कार्य भी आवंटित किया गया , एकरारनामा भी किया गया है , शिलान्यास भी हो चुका है। लगभग साल भर बीत जाने के बाद भी आज तक कार्य प्रारंभ नहीं किया शहरवासियों के लिए जाना बेहद निराशाजनक है ।
मामलें पर संज्ञान लेते हुए मंगलवार को प०सिंहभूम जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के सदस्य त्रिशानु राय ने जनहित में जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल को पत्र लिखकर ध्यानाकृष्ट करवाया है । त्रिशानु राय ने उपायुक्त को लिखे पत्र में कहा कि जिन सड़कों का निर्माण कार्य ” कालीकरण ” आवंटित किया गया है उन सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर है । बारिश के दिनों में जल जमाव की स्थिति बने रहने से आवागमन में काफी परेशानी होती है विशेषकर स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुए सड़कों के निर्माण की नितांत आवश्यकता है । चाईबासा शहरी क्षेत्र के क्रमशः शमशान कली मंदिर से स्व० जनार्दन यादव चौक , सलीम पान दुकान से मुस्लिम कब्रिस्तान तक , रुंगटा गेस्ट हाउस से बांधपाड़ा चौक तक , मस्जिद गल्ली मार्ग , राजा बाड़ी गल्ली मार्ग , एलडी हॉउस मार्ग में कालीकरण सड़क निर्माण किया जाना है ।
त्रिशानु राय ने पत्र की प्रतिलिपि प्रशासक सा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद , चाईबासा को भी प्रेषित किया है ।

Related Articles

Back to top button