FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को लेकर जिंजर होटल जमशेदपुर कि और से चलाया गया सड़क सुरक्षा अभियान

जमशेदपुर;आए दिन शहर में हो रहे सड़क दुर्घटना को लेकर लोगों में जागरूकता लाने को लेकर जिंजर होटल जमशेदपुर कि और से सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया, आम जनता में खासतौर पर नए वर्ग के लोगो में अधिक से अधिक जागरुकता लाने के लिए इस मुहिम को चलाया गया,इस विषय पर कुछ महतपूर्ण सड़क सुरक्षा नियम के विषय में जानकारी दी गईं।
. सड़क पर चलने वाले सभी को आपने बाए तरफ होकर चलना चाहिए
. दोपहिया वाहन चालकों को अच्छी गुणवत्ता वाले हेलमेट पहनने चाहिए
. गाड़ी की गति निर्धारित सीमा तक ही रखे।
इस दौरान होटल प्रबंधक संजीत बोस, आबिद इमाम, सैकत सरकार आदि उपस्थित थे।
				
