FeaturedJamshedpurJharkhand

सक्रिय हुए कालरा, मनमोहन व नेताओं से मिले

जमशेदपुर। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष सरकार इंदरजीत सिंह कालरा एक बार फिर सक्रिय हुए हैं। बिहार पटना एवं दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और अन्य नेताओं से मिलकर बिहार एवं झारखंड की राजनीतिक स्थिति पर चर्चा की है।
दिल्ली में ही उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं पूर्व मुख्यमंत्री झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन से भी मुलाकात की।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो एवं पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पूर्व मंत्री तारिक अनवर, पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दीकी से भी उनकी राजनीतिक चर्चा हुई है। तीनों पार्टियों के बड़े नेताओं ने उन्हें सक्रिय राजनीति में आने और संगठन की मजबूती पर काम करने को कहा है।

पूछे जाने पर इंदरजीत सिंह कालरा ने कहा कि बिहार एवं झारखंड में महागठबंधन की मजबूती के लिए वह अपनी ओर से सकारात्मक कार्य करते रहे हैं। यदि उन्हें कोई जिम्मेवारी दी जाती है तो वह पीछे नहीं हटेंगे और महागठबंधन सरकार के कार्यक्रम नीतियों को निचले स्तर तक ले जाएंगे। इधर शहर में भी कालरा के नजदीकी उनके पुनर्वास को लेकर उत्साहित हैं और उन्होंने भी सक्रियता बढ़ा दी है।

Related Articles

Back to top button