Uncategorized

संत शिरोमणि स्वामी वासुदेवाचार्य “विद्या भास्कर जी का कल हिन्दू पीठ जमशेदपुर के कार्यकर्ता करेंगे भव्य स्वागत

जमशेदपुर। हिन्दू पीठ जमशेदपुर के कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक का मुख्य उद्देश्य कल जमशेदपुर के पावन धरती पर संत शिरोमणि स्वामी वासुदेवाचार्य “विद्या भास्कर जी का तीन दिवसीय आगमन के मद्देनजर उनके स्वागत एंव कार्यक्रम को लेकर हुआ।हिन्दू पीठ के अध्यक्ष अरूण सिंह ने बताया कि कल दिनांक 15/12/21को स्वामी जी का हिन्दू पीठ के कार्यकर्ता सुबह 10/30 बजे टाटा नगर रेल्वे स्टेशन पर स्वामी जी का भव्य स्वागत करेंगे।उसके वाद स्वामी जी विसटूपुर आपने एक शिष्य के घर विसराम करेंगे।दिनांक 16/12/21 को 10/30 बजे शिशु विद्या मंदिर हाई स्कूल बागबेडा मे होने वाले विजय दिवस के कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।दिनांक 17/12/21 को साकची स्थित महालक्ष्मी मंदिर जाऐंगे।एंव शाम को हिन्दू पीठ जमशेदपुर के प्रांगण में अवस्थित श्री सिद्धि विनायक मंदिर में गणपति जी की आरती मे शामिल होंगे।हिन्दू पीठ के सभी कार्यकर्ता उनकी कार्यक्रम की तैयारी में आपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए बैठक मे निर्णय हुआ।आज की बैठक में प्रकाश दूवे,सोमनाथ सिंह,रजनीश चौहान,उज्वल के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button