FeaturedJamshedpurJharkhand

श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान में विचार गोष्ठी का आयोजन

जमशेदपुर। श्रीकृष्ण सिन्हा संस्थान के सभागार में दिनकर की हुंकार और वर्तमान परिस्थिति विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन संस्थान के महासचिव डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी की अध्यक्षता में किया गया । समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ अनिल कुमार सिंह तथा विशिष्ट अतिथि डॉ संजय पंकज उपस्थित थे । मुख्य अतिथि डॉ अनिल कुमार सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि विश्वकवि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ काव्य ग्रंथ का प्रकाशन राष्ट्रीय नही अंतरास्ट्रीय फलक पर है । इस रचना में दिनकर की सच्चाई को उद्घाटित किया गया है । प्रधान संपादक डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी जी की योजना की प्रशंसा की और बताया कि इस रचना में जो स्थापनाएँ एवं उद्भावनाएँ है ।इससे सिद्ध होता है कि दिनकर विश्व मानव के प्रतिनिधि है । एकमात्र कुरुक्षेत्र रचना विश्व के दर्द को अभिव्यक्त करता है । विशिष्ट अतिथि डॉ संजय पंकज ने कहा कि भारत नही स्थान का वाचक गुण विशेष नर का है । इन पंक्तियों के द्वारा ही दिनकर की वैशिवक्ता समाहित हो जाती है । दिनकर की संवेदनशीलता विश्व मानव की दर्द को समझने वाली है । अध्यक्षीय वक्तव्य में डॉ हरिवल्लभ सिंह आरसी ने अपनी कृत्यज्ञता ज्ञापीत करते हुवे दिनकर के प्रति सम्पूर्ण भाव को दर्शाया ।स्वागत भाषण संस्थान के सचिव श्री राजदेव सिन्हा तथा धन्यवाद ज्ञापन निदेशक डॉ श्याम लाल पांडेय ने किया । मौके पर डॉ बालमुकुंद पैनाली,डॉ अंगद तिवारी,डॉ अरुण सज्जन,श्री गंगा प्रसाद, अरविंद विद्रोही,चंद्रकांत जी,सरोज कुमार, विवेक कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिका उपस्थित थी।

Related Articles

Back to top button