FeaturedJamshedpurJharkhandRanchi

श्री रामकृष्ण सेवा संघ ने मनाई रामकृष्ण परमहंस की 187 वीं जयंती

भजन-संकीर्तन में शामिल हुए श्रद्धालु

रांची। श्री रामकृष्ण सेवा संघ के तत्वावधान में रविवार को बीएसवी मध्य विद्यालय, निवारणपुर में रामकृष्ण परमहंस की 187वीं जयंती मनाई गई। इस अवसर पर विशेष रूप से महिलाओं द्वारा भजन-संकीर्तन कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
श्री रामकृष्ण सेवा संघ के सहायक सचिव तुषार कांति शीट ने रामकृष्ण परमहंस, मां शारदा व उनके अनन्य भक्त व शिष्य स्वामी विवेकानंद जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। वहीं, आरकेएसएस के अध्यक्ष सुकृत भट्टाचार्य ने रामकृष्ण परमहंस की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन हम सबों के लिए प्रेरणास्रोत है, अविस्मरणीय है।
इस अवसर पर श्री रामकृष्ण सेवा संघ के स्तंभ रहे सदस्यों, स्व.एसएस बनर्जी, स्व.प्रलय कुमार सिन्हा, स्व.सुप्रियो राय व स्व.अनिल घोष (चानु दा) को श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
जयंती समारोह में श्री रामकृष्ण सेवा संघ के तुषार कांति शीट, सुकृत भट्टाचार्य, विवेक राय, डॉ स्मिता डे, डॉ आशुतोष चटर्जी, सुशील पात्रा, तन्मय मुखर्जी, आलोक मजूमदार, आलोक सिंहा, राकेश सिंह, तनय शीट, छंदा घोष, बुला दत्ता, मीरा दासगुप्ता, नीता चौधरी, किरण सिंह, पूनम सिंह सहित काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

Related Articles

Back to top button