FeaturedJamshedpurJharkhandNational

श्रद्धा भाव से मनाया गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व, नगरकीर्तन में सिख संगत उमड़ी सड़कों पर


रविंद्र सिंह सोहल
जमशेदपुर में सिखों के पहले गुरु श्री गुरु नानक देव जी महाराज का 554वें प्रकाशपर्व बड़े श्रध्दाभाव से मनाया गया। पालकी साहिब में विराजमान गुरु ग्रन्थ साहिब के दर्शन कर माथा टेकने के श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

सोमवार को बिस्टुपुर के जी टाउन गुरुद्वारा साहिब से ठीक साढ़े ग्यारह बजे नगरकीर्तन प्रस्थान से पूर्व ग्रंथी ने सिख संगत की उपस्थिति में अरदास जी।

सेंट्रल गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के पदाधिकारी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्ला खान, जिला कांग्रेस अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे समेत जिला प्रशासन के अधिकारी और कोल्हान के विभिन्न विधायक भी इस अवसर पर मौजूद रहे।

निर्धारित रूट अनुसार सुबह बिष्टुपुर गुरुद्वारा से भव्य नगरकीर्तन एन रोड से होते हुए बिस्टुपुर मेन रोड से बिस्टुपुर गोलचक्कर होता हुआ जुस्को ऑफिस के सामने से होते हुए कीनन स्टेडियम, स्ट्रेट माइल रोड और फिर साकची गोलचक्कर होते हुए साकची गुरुद्वारा में जाकर समाप्त हुआ। सभी गुरुद्वारों में शब्द-कीर्तन का विशेष आयोजन होगा साथ ही इस शुभ अवसर पर शहर के सभी गुरुद्वारों में अटूट लंगर की व्यवस्था की गयी थी।

नगर कीर्तन के दौरान पालकी साहिब का स्वागत के लिए पुरे मार्ग में लगभग 35 सजावटी तोरण द्वार लगाए गए थे। पुरे नगरकीर्तन के ट्रैफिक की जिम्मेदारी सेंट्रल सिंह नौजवान सभा प्रधान अमरीक सिंह के नेतृत्व में कर रही थी। विभिन्न जत्थे क्रमानुसार 1 घुड़सवार, 2 गतका पार्टी (मानगो, साकची, टूइलाडुंगरी), 3 निहंग जत्थेबंदी, 4 टर्बन बैंक, 5 सिख विजडम, 6 विभिन्न स्कूल, 7 सीजीपीसी, 8 जाग्रति मंच, 9 अकाली दल, 10 पालकी साहिब, 11 स्त्री सत्संग सभा, 12 सफाई टीम नगर कीर्तन की शोभा बढ़ा रहे थे ।
जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति की ओर से संगत के लिए शौचालय की भी व्यवस्था की गयी थी।

Related Articles

Back to top button