FeaturedJamshedpurJharkhand

शिवायन महोत्सव हरिद्वार में शामिल होगे रांची के साहित्यकार

साहित्योदय के भव्य शिवायन साहित्य महोत्सव हेतु राँची टीम ने किया शिव शक्ति धाम में प्रार्थना

रांची। 3 से 5 दिसंबर को हरिद्वार में होने वाले साहित्योदय के भव्य शिवायन साहित्य महोत्सव में देश भर से सैकड़ों साहित्यकार एवं कलाकार जुटेंगे। इसमें द्वादश ज्योतिर्लिंग को समर्पित बारह सत्रों में काव्य अभिषेक होगा । शिव शक्ति पर आधारित शिवायन महाकाव्य ग्रंथ समेत एक दर्जन पुस्तकों का विमोचन भी होगा। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री बुद्धिनाथ मिश्र करेंगे । साहित्योदय के संस्थापक अध्यक्ष श्री पंकज प्रियम के द्वारा जण रामायण, कृष्णायन के बाद अब शिवायन ग्रंथ का संकलन कर हरिद्वार में लोकार्पण किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्घाटन बाबा रामदेव करेंगे।

शाकंभरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर हृदय शंकर सिंह तथा प्रसिद्ध साहित्यकार कवि आचार्य देवेंद्र कुमार देव, अजय अंजाम, बेबाक जौनपुरी, सुनील साहिल आदि उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रार्थना हेतु साहित्योदय प्रभारी रांची की डॉ रजनी शर्मा के द्वारा मोरहाबादी स्थित वृंदावन कालोनी में स्थित शिव शक्ति धाम मंदिर में पूजन अर्चन भजन का कार्यक्रम किया गया । जिसमें डॉ रजनी शर्मा ‘चंदा’, सीमा सिन्हा ‘मैत्री’, राकेश रमण ‘रार’, बिंदु प्रसाद ‘रिद्धिमा’, रिंकू बनर्जी “मधु” तथा नीरज वर्मा सम्मिलित हुए तथा भगवान शिव की पूजा करने के पश्चात सुंदर भजनों का गायन किया गया। सभी ने मिलकर साहित्योदय शिवायन के आयोजन की सफलता हेतु भगवान शिव से प्रार्थना कर हर हर महादेव का जयघोष किया ।

Related Articles

Back to top button