FeaturedJamshedpur
शिबू सोरेन गुरुजी के जन्मदिन पर झामुमो नेता बाबर खान ने बांटे 78 किलो लड्डू
जमशेदपुर। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष सह सांसद गुरु जी के 78वीं जन्म दिन में शहर के कई प्रमुख अस्थान पर झामुमों नेता बाबर खान ने 78 किलो लाडू का वितरण किया लोगों को मिठाई खिलाई और गुरु जी की लंबी आयु के लिए प्रार्थना की मौके पर संपर्क झामुमो कार्यालय में स्वर्गीय संसद सुनील महतो की जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में उपस्थित सभी लोगों ने श्रद्धांजलि दी एवं गरीबों के बीच कंबल और मिठाई बांटी गई। कदमा स्थित कार्यालय में स्वर्गीय सांसद सुनील महतो को श्रद्धांजलि देकर उनके विचारों पर चलने क्या संकल्प सभी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस मौके पर पूर्व सांसद सुमन महतो, बारी अंसारी, गुरमीत सिंह गिल, रीता शर्मा, रजनी दास, मुन्ना खान,आदि काफी संख्या में लोग उपस्थित हुए।