शिक्षा ही गरीबी मिटाने का एकमात्र रास्ता, समारटफोन बच्चों को गलत दिशा पर ले जा रहा है : डॉ अजय कुमार
जमशेदपुर। केबुल टाउन सथित जारुल बायज कल्ब पूजा कमेटी द्वारा आयोजित उदघाटन समारोह में पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे, सरवपरथम उनहोंने पंडाल का उद्घाटन कर पूजा अर्चना की. मौके पर कमेटी के अध्यक्ष राज पांडेय ने उनका शौल ओढाकर एवं पुष्पगुच्छ देकर सवागत किया. उनहोंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन से गरीबी हटाने का शिक्षा ही एकमात्र असतर है. उनहोंने युवाओं से जीवन में सफल होने के पांच मंतर दिए – 1. सुबह 5 बजे उठे, 2. उठते ही ठंडे पानी से सनान करे 3. 45 मिनट रोजाना एकसरसाई करे 4. समारटफोन – टीवी कालेज में दाखिले होने तक इसतेमाल ना करे, 5. गणित व इंगलिश को करें मजबूत दुनिया मुठठी में होगी. उनहोंने उपस्थित माता पिता से बचचो पर कक्षा बारहवीं तक विशेष ध्यान देने का अनुरोध किया और अपने बचचे को दुसरे से तुलना ना करने की नसीहत दी. उनके साथ पूजा कमेटी के संरक्षक इंटक नेता शैलेश पांडेय, यूके शर्मा छोटटन चौधरी, राज पांडेय, हषॅ पांडेय, सौरभ चौधरी, टी एन मिश्रा, राहुल गोस्वामी, अभिजित सिंह, बिजेदर परसाद, राजा सिंह, विवेक, साकेत सिंह, नमित सिंह, गौतम सिंह आकाश कुमार, अभिषेक पांडेय, हेमंत कुमार सहित अन्य कलब के सदस्य उपस्थित थे।