FeaturedJamshedpurJharkhand

शिक्षक संघ ने शिक्षकों को ईपीएफ सुविधा प्रदान करने को ले केयू के विसी समेत कई अधिकारी को सौंपा मांग पत्र

जमशेदपुर। सोमवार को झारखंड राज्य विश्वविद्यालय शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमण्डल संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रो राकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में कोल्हान विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो. डॉ. गंगाधर पंडा, प्रति कुलपति प्रो. डॉ. कामिनी कुमार, कुलसचिव प्रो. डॉ. जयंत शेखर के साथ ही सिंडिकेट के माननीय सदस्य राजेश कुमार शुक्ला, डॉ. अमर सिंह तथा डॉ. एसपी महालिक को एक मांग पत्र सौंपा।
मांग पत्र में विश्वविद्यालय के अंतर्गत विभिन्न महाविद्यालयों में तथा स्नातकोत्तर विभाग में कार्यरत संविदा (घंटी आधारित) शिक्षकों को ईपीएफ सुविधा प्रदान करने के लिए आग्रह किया गया है। माननीय कुलपति और कुलसचिव महोदय ने आश्वस्त किया कि आपकी मांग जायज है आज होने वाली सिंडिकेट की बैठक में इसे रखकर निर्णय कर लिया जाएगा। बैठक समाप्ति के पश्चात कुलसचिव महोदय ने कहा कि आपकी मांगों पर सिंडिकेट ने सहमति जताई है। आपका ईपीएफ सुविधा प्रदान करने संबंधित नोटिफिकेशन कल तक जारी कर दिया जायेगा।
प्रतिनिधि मंडल में डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. पुष्पा सिंह, डॉ. फिरदौस जबीन, डॉ. अंजुम आरा, प्रो. दानिश हमाद आदि शामिल थे।

Related Articles

Back to top button