शाहजहांपुर खुटार में बस की चपेट में आने से छात्रा की मौत, स्थानीय लोगों में आक्रोश
नेहा तिवारी
खुटार शाहजहांपुर खुटार क्षेत्र की एक स्कूल जा रही छात्रा की टाली से कुचल कर मौत हो गई। धटना से गुस्साए ग्रामीण ने शव को चतुरपुर मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया। बताते चले क्षेत्र की गांव चादपुर निवासी राजेन्द्र राठौर नेहा राठौर की चौदह वर्षीय बेटी कंचन पडोस के गाँव नवदिया ओरीलाल स्थित रामकृष्ण इंटर कालेज में साइकिल से पढ़ने जा रही थी। रास्ते में गाँव चतुरपुर पुल के निकट धान से भरी तेज रफ्तार टैक्टर टाली की टक्कर लगने से छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। धटना से गुस्साए ग्रामीण ने शव खुटार चांदपुर मार्ग पर रख कर जाम लगा दिया। सूचना पा कर थाना प्रभारी खुटार मनोज कुमार तिवारी वहा पहुचे ।और धटना की सूचना आलाधिकारी को दी। आधिकारीयो ने मामले को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्रधिकारी पुवायां, उपजिलाधिकारी पुवायां सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुचा ।कि घंटे के मशक्कद के बाद परिजन माने और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
धटना से परिजनो का बुरा हाल है।मृतक अपने सात भाई बहनो में सबवे छोटी थी।