FeaturedUttar pradesh
शांतिभंग में दो अभियुक्तों को पुलिस ने किया पाबंद
सासनी। पुलिस ने मोहल्ला न्यू बिजलिघर पर हुए झगड़े को लेकर दो लोग आपस में भिड गये। जिन्हें पुलिस ने शांति भंग में पाबंद किया है।
इतवार को एसएचओ गिरीश चंद्र गौतम के अनुसार वह पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के आदेशानुसार मय फोर्स के शांति व्यवस्था हेतु गश्त कर पर थे। तभी सासनी गांव बिजहारी के माजरा मोहल्ला न्यू बिजली घर पर झगड़ा होने की सूचना मिली। जिसके आधार पर मोहल्ला न्यू बिजली घर में पुलिस भेजकर दो अभियुक्त वसीम पुत्र निसार,असद पुत्र निसार, को पकड़वा कर कोतवाली बुला लिया। जहां दोनों के खिलाफ शांति भंग का अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय में पेश किया है।
संवाददाता अनिल चौधरी
जनपद हाथरस