शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन कार्य संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन कृतसंकल्पित
सभी आवश्यक तैयारियों को दिया जा रहा मूर्त रूप… विजया जाधव, जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत)
जमशेदपुर। परिसदन, जमशदेपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) विजया जाधव द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत(आम) निर्वाचन-2022 को लेकर प्रेस वार्ता की गई। इस दौरान उन्होने जिला प्रशासन की तैयारियों से अवगत कराते हुए विभिन्न कोषांगों के गठन की जानकारी प्रेस प्रतिनिधियों को दी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) ने कहा कि निर्वाचन शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी हो इस दिशा में सभी आवश्यक तैयारियों को मूर्त रूप दिया जा रहा है। बैलेट बॉक्स से मतगणना कराई जाएगी, सफलतापूर्वक निर्वाचन कार्य संपन्न कराने को लेकर लगभग 10 हजार कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होने कहा कि चुनाव की घोषणा के पश्चात ही 09 अप्रैल से जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है हालांकि इस दौरान पूर्व में स्वीकृत विकास योजनाओं का क्रियान्वयन किया जाता रहेगा लेकिन किसी नई योजनाओं का शिलान्यास या शुभारंभ की घोषणा अब नहीं की जाएगी । जिल में चुनाव चार चरणों में होगा ।
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के लिए पदों की विवरणी
कुल प्रखण्डों की संख्या – 11
जिला परिषद सदस्य के पद की संख्या – 27
पंचायत समिति सदस्य के पद की संख्या- 275
मुखिया पद की संख्या – 231
ग्राम पंचायत (वार्ड) सदस्य पद की संख्या- 2748
कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 2748
विभिन्न पदों के निर्वाचन सम्पन्न करने हेतु प्राधिकृत निर्वाची पदाधिकारियों की संख्या
Øजिला परिषद पद हेतु निर्वाची पदाधिकारी- 4
Øपंचायत समिति पद हेतु निर्वाची पदाधिकारी – 4
Øमुखिया पद हेतु निर्वाची पदाधिकारी – 11
ग्राम पंचायत सदस्य/वार्ड सदस्य पद हेतु निर्वाची पदाधिकारी- 11
कुल- 30
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 के निमित्त मतदाताओं की संख्या से सम्बन्धित विवरणी
मतदान केन्द्रों की संख्या- 2748
मतदाताओं की संख्या-(पुरूष- 532207/ महिला- 535830/ तृतीय लिंग- 5- कुल- 1068042)
त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन-2022 हेतु चरणवार मतदान कार्यक्रम एवं बज्रगृह सह मतगणना केन्द्र की विवरणी
प्रथम चरण- अनुमंडल(घाटशिला)- घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया, गुड़ाबांदा- बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का नाम एवं स्थान- जेसी हाई स्कूल, घाटशिला, मतदान की तिथि- 14.05.2022, मतगणना की तिथि- 17.05.2022
द्वितीय चरण- अनुमंडल(घाटशिला)- चाकुलिया, बहरागोड़ा, धालभूमगढ़- बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का नाम एवं स्थान- घाटशिला कॉलेज, घाटशिला, मतदान की तिथि- 19.05.2022, मतगणना की तिथि- 22.05.2022
तृतीय चरण- अनुमंडल(धालभूम)- बोड़ाम, पटमदा, पोटका- बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का नाम एवं स्थान- को-ऑपरेटिव कॉलेज जमशेदपुर, मतदान की तिथि- 24.05.2022, मतगणना की तिथि- 31.05.2022
चतुर्थ चरण- अनुमंडल(धालभूम)- गोलमुरी-सह- जुगसलाई- बज्रगृह एवं मतगणना केन्द्र का नाम एवं स्थान- बाजार समिति परसुडीह, जमशेदपुर, मतदान की तिथि- 27.05.2022, मतगणना की तिथि- 31.05.2022।
प्रखण्ड अंतर्गत मतदान केन्द्रों की संख्या- घाटशिला(262), मुसाबनी(210), डुमरिया(124), गुड़ाबांदा(86), चाकुलिया(218), बहरागोड़ा(306), धालभूमगढ़(124),बोड़ाम(139), पटमदा(167), पोटका(401), गोलमुरी-सह- जुगसलाई(711)
मतदान का समय- सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक
मतगणना का समय- सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक*l
कुल 61 मतदान केन्द्र जो नेटवर्क से बाहर शैडो एरिया में हैं, वैसे 30 मतदान भवनों में कम्युनिकेशन प्लान के लिए व्यवस्था की गई है।
चार चरणों के लिए प्रति चरण बड़े वाहन 200 एवं छोटे वाहन 400 की आवश्यकता के अनुरूप उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) श्रीमती विजया जाधव ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा 01/01/2022 को अर्हत्ता तिथि मानकर दिनांक 05/01/2022 को अंतिम रूप से प्रकाशित विधानसभावार मतदाता सूची को आधार मानते हुए त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 हेतु मतदाता सूची के विखण्डीकरण का कार्य, प्रारूप प्रकाशन, दावा आपत्तियों को प्राप्त करना एवं निष्पादित करना तथा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन का कार्य राज्य निर्वाचन आयोग, झारखण्ड, रांची द्वारा निर्धारित समयावधि में सम्पन्न हो चुका है। वर्तमान में प्रखण्डवार 20 सेट प्रति प्रखण्ड मतदाता सूची उपलब्ध करा दिया गया है।
प्रेस वार्ता के पूर्व जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) श्रीमती विजया जाधव द्वारा निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर गठित विभिन्न कोषांगों के संबंधित वरीय पदाधिकारी के साथ परिसदन में बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए। निर्वाचन कार्य को लेकर जिले में निर्वाचन कोषांग, कार्मिक कोषांग, वाहन कोषांग, सामग्री कोषांग/मतदाता सूची विखंडीकरण कोषांग, मतपत्र कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, मतपेटी कोषांग, आचार संहिता एवं विधि व्यवस्था कोषांग, व्यय लेखा कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, मीडिया कोषांग सह मीडिया सर्टिफिकेशन एवं मॉनिटरिंग कमिटी टीम तथा स्वीप सेल, बज्रगृह एवं मतगणना कोषांग का गठन किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी(पंचायत) द्वारा निर्वाचन कार्य के सफल संचालन को लेकर सभी संबंधित पदाधिकरियों को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने का निदेश दिया गया।