FeaturedJamshedpurJharkhand
शहर में सरस्वती पूजा की धूम, छात्रों ने पूजा के साथ की खूब मस्ती
वैसे पूरे देश भर में 3 फरवरी को सरस्वती पूजा मनाई जा रही है,पर लग्न की बात करे तो रविवार को दोपहर से मा की पूजा आरंभ हो गई है,इधर जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित वीमेंस कॉलेज में धूम धाम के साथ मा सरस्वती की पूजा मनाई गई,बड़ी संख्या में छात्राओ ने इस पूजा में शरीक होकर विधा की देवी मा सरस्वती की आराधना की,पूजा के साथ छात्राओ में जमकर मौज मस्ती की,पूरा कॉलेज परिसर भक्ति मय मौहल में लीन नज़र आया,विधा की देवी माँ सरस्वती की आराधना कर सभी छात्राओ ने अपने उज्जवल भविष्य की कामना की