FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहर में आंधी ने मचाई तबाही कहीं पेड़ गिरे

जमशेदपुर में रविवार शाम कों आये आंधी तूफान बारिश से कई स्थानों पर पेड़ गिरने का मंजर सामने आया है। बाग़बेड़ा इलाके के गांधीनगर बस्ती में एक खोखला पेड़ व बिजली का खम्बा टूट कर गिर गया। इससे तीन झोपड़ीनुमा घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वहीँ क्षेत्र में विद्दूत ववस्था भी फिलहाल ठप्प हो गई है। बता दें रविवार देर शाम कों शहर भर में जोरदार आंधी के साथ बारिश हुई जिससे यह घटना घटित हुई। स्थानियों के द्वारा इसकी सुचना सम्बंधित विभाग कों दी गई है। साथ ही घटना में जिनके घर टूटे हैं उन्हें सहयोग राशि देने की अपील भी की गई है ताकि दोबारा वों अपना घर बनवा सके।

Related Articles

Back to top button