FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर के सामुदायिक विकास भवनों की जानकारी नहीं दे पा रहा है जेएनएसी : मनोज मिश्रा

जमशेदपुर। शहर के सामुदायिक भवनो की जानकारी नहीं दे पा रहा है जेएनएसी, इसे लेकर दायर सूचना अधिकार अधिनियम के तहत दर्ज मामले मे प्रथम अपील की पहली सुनवाई पूर्वी सिंहभूम जिले के एडीसी सह प्रथम अपिलीय प्राधिकार के कार्यालय मे दिनांक 28/02/23 को हो चुकी है, जहाँ मांगी गयी सूचना देने मे अबतक नाकाम रहे है विशेष पदाधिकारी। उक्त बातें मानवाधिकार कार्यकर्ता मनोज मिश्रा ने आज एक प्रेस बयान जारी कर कहा है। उन्होने बताया कि छाया नगर सहित शहर के सभी सामुदायिक भवनो की अधतन स्थिति की जानकारी सहित भवनो का उचित भाड़ा, बिजली बिल के किराये की जानकारी मांगी गयी है। मनोज मिश्रा ने बताया कि भवनो के संचालन हेतु संचालन समिति के गठन की जानकारी की मांग करते हुए, शुल्क के रूप मे वसूल जा रहें रकम को किस मद मे क़ब जमा किया गया है उसकी रशीद, बिजली पानी के नाम मे वसूल गए राशि को सरकारी मद मे जमा किये जाने सम्बन्धी रशीद की मांग की गयी है। मनोज मिश्रा ने कहा कि सभी सामुदायिक भवनो को विगत एक वर्ष मे कितने लोगो को किस प्रयोजन हेतु उपलब्ध कराया गया है, उसके विवरण की मांग की गयी है। उन्होने बताया कि जेएनएसी ने आरटीआई के तहत मांगी गयी सूचना अबतक उपलब्ध नहीं करा पाई है, ऐसे मे प्रथम अपील दायर की गयी है। मनोज मिश्रा ने कहा कि शीघ्र ही दूसरा अपील ऱाज्य आयोग मे किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button