शहर के सड़को और फूटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर पुलिस मेहरबान
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2021/08/IMG_20210806_184437-1-780x470.jpg)
एबीएम कॉलेज वाली सड़क पर फिर से लगने लगे सब्जी दुकानें
जमशेदपुर। शहर में सड़कों और फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वालों पर जिला पुलिस मेहरबान है। जब एसएसपी ऑफिस गेट के बगल में फुटपाथ पर कपड़ा दुकान और ठेला लग सकता है तो शहर के सड़कों और फुटपाथ पर यदि अतिक्रमण दुकानदार करते हैं तो कोई बड़ी बात नहीं है। पुलिस की मेहरबानी से अतिक्रमणकारियों का मनोबल शहर में काफी बढ़ा हुआ है।
गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज वाली सड़क के फुटपाथ पर एक बार फिर से अतिक्रमण कर दुकानें लगाई जाने लगी। हालाकि पूर्व में फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले दुकानदारों को जिला प्रशासन के माध्यम से एबीएम कॉलेज के ठीक सामने दुकान बनाकर आवंटित की गई थी, लेकिन यहां के दुकानदार वहां दुकाना ना लगाकर फुटपाथ पर दुकान लगाते हैं। इसकी जानकारी गोलमुरी पुलिस, यातायात पुलिस और मोबाइल पुलिस को भी है, लेकिन इन पुलिस वालों को फुटपाथ और सड़क पर अतिक्रमण से कोई लेना देना नहीं है। सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण ना हो इसकी जिम्मेदारी यातायात पुलिस की होती हे। इसके साथ ही अतिक्रमण हटाने की जिम्मेदारी जमशेदपुर अधिसूचित से क्षेत्र समिति को भी है, लेकिन इन प्रशासनिक पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण अतिक्रमण लगातार जारी है। इतना ही नहीं बल्कि टाटा स्टील लैंड एंड मार्केट विभाग भी इस और ध्यान नहीं दे रहा है।