FeaturedJamshedpurJharkhandNational

शहर के संघर्षशील 50 युवतियों को सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन दिखाएगी फ़िल्म द केरल स्टोरी

आईलेक्स मल्टीप्लेक्स में रविवार को होगी फ़िल्म की विशेष स्क्रीनिंग

जमशेदपुर। सच्ची घटनाओं पर आधारित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ की विशेष स्क्रीनिंग सामाजिक संस्था नाम्या स्माइल फाउंडेशन के द्वारा रविवार को डिमना हाइवे रोड स्थित आईलेक्स मल्टीप्लेक्स में किया जाएगा। रविवार सुबह 10 बजे प्रारंभ होने वाले फ़िल्म के विशेष स्क्रीनिंग में नाम्या स्माइल फाउंडेशन ने लौहनगरी जमशेदपुर से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले 50 संघर्षशील युवतियों को सूचीबद्ध किया है। इस दौरान नाम्या स्माइल फाउंडेशन के संस्थापक एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी के संग संस्था के सदस्यगण मौजूद रहेंगे। इस बारे में जानकारी देते हुए पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने बताया कि शहर के 50 युवतियां जो विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर अपना जीवन-यापन व्यतीत करती हैं, उन सभी के लिए संस्था ने विशेष स्क्रीनिंग की व्यवस्था की है। उन्होंने वास्तविकता से परिचय कराने एवं धर्मान्तरण एवं आतंकवाद जैसे गंभीर विषयों के विरूद्ध जनजागरूकता को बढ़ावा देने वाली ‘द केरल स्टोरी’ फ़िल्म को अधिक से अधिक लोगों से देखने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button