FeaturedJamshedpurJharkhand

शहर के विभिन्न स्थानों पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने किया झंडोत्तोलन

जमशेदपुर: सांसद विद्युत वरण महतो ने आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर शहर के विभिन्न स्थानों पर झंडोत्तोलन किया। सर्वप्रथम सांसद श्री महतो ने सांसद कार्यालय विष्टुपुर में झंडोत्तोलन किया। यहां पर उपस्थित बड़ी संख्या में आमजन को संबोधित करते हुए उन्होंने सब को इस अमृत महोत्सव की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। साथ ही आने वाले समय में भारत को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प दिलाया। इसके उपरांत सांसद श्री महतो ने रेलवे स्टेशन चौक पर झंडोत्तोलन किया।
यहां पर बड़ी संख्या में दुकानदार टेंपो ड्राइवर,रेलवे स्टेशन के कुली सहित आम जन उपस्थित थे ।उन्होंने यहां पर घोषणा किया निकट भविष्य में ही वे टाटा से बक्सर तक नई ट्रेन सेवा की शुरुआत हर हाल में कराएंगे। इसके पश्चात सांसद श्री महतो ने गोलमुरी स्थित संजय सद्भावना मार्केट के परिसर में झंडोत्तोलन किया । यहां पर अप्पा राव ,मिथिलेश सिंह यादव सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे। तत्पश्चात सांसद श्री महतो ने केबल टाउन बस्ती में झंडोत्तोलन किया। इसके बाद सोनारी के अटल चौक पर झंडोत्तोलन किया ।यहां पर भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रशांत पोद्दार सहित अनेक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता और आम जनता उपस्थित थे ।
उन्होंने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
इसके पश्चात सांसद श्री महतो ने विष्टुपुर सरदार पटेल चौक पर झंडोत्तोलन किया । इसके पश्चात सांसद ने आदित्यपुर के अंडा होटल एवं शर्मा बस्ती में भी झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर स्थानों पर मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश मंत्री रिता मिश्रा ,चंद्रशेखर मिश्रा, चितरंजन वर्मा ,दीपू सिंह, पप्पू सिंह, लल्लन यादव ,मनोज बाजपेई ,संजय तिवारी ,राजकुमार शाह ,हरेंद्र सिंह, धनंजय उपाध्याय, संजय सिंह, संजय कुमार ओझा ,शशि कुमार मिश्रा ,अभिमन्यु सिंह चौहान, नवजोत सिंह सोहेल , रविन्दर मिश्रा, रविशंकर तिवारी,नारायण प्रसाद, महावीर सिंह ,चंद्र मोहन चौधरी , जितेंद्र सिंह ,ललित सिंह सहित प्रमुख एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button