शहर के देवी मंदिर व पूजा पंडालों में महाष्टमी की धूमधाम से हुई पूजा-अर्चना
रौशन कु पांडेय
जमशेदपुर. साकची स्थित श्री श्री मनोकामना नाथ शिव-दुर्गा मंदिर में बुधवार को महाष्टमी की पूजा हुई. हर तरफ मां के आठवें स्वरूप की पूजा हो रही है. शहर में भी महाष्टमी की धूम देखी जा रही है. शहर के मंदिरों एवं पूजा पंडालों मे इस वर्ष सादगी से मां दुर्गा की पूजा-अर्चना हो रही है. वहीं महाष्टमी के दिन दुर्गा मंदिर में श्रद्धालुओं को दो गज की दूरी का पालन कराते हुए दर्शन के लिए प्रवेश कराया गया. साथ ही मंदिर एवं पूजा कमेटियों द्वारा बगैर मास्क के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालुओं को मास्क देकर मां का दर्शन कराया जा रहा है. महाष्टमी पूजन एवं मां का दर्शन करने बड़ी संख्या में श्रद्धालु जुट रहे हैं. हालांकि ज्यादातर श्रद्धालु सरकारी प्रॉटोकॉल का पालन कर मां के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच रहे हैं और मां से अपना अपने परिवार समाज और इष्टजनों के लिए पूजा अर्चना कर रहे हैं. साथ ही कोरोना रूपी राक्षस से मुक्ति दिलाने की भी कामना करते देखे जा रहे हैं.