EducationJamshedpurJharkhand
		
	
	
शहर के तीसरे टाॅपर बने उत्कर्ष आनंद, 98.2% लाकर डीएवी में प्रथम स्थान किया प्राप्त

जमशेदपुर: सीबीएसई मैट्रिक का परीक्षा परिणाम बीते 22 जुलाई को निकला था। डीएवी एनआईटी का छात्र उत्कर्ष आनंद हमेशा क्लास में अव्वल आने वाले को 10 सीबीएसई बोर्ड के रिजल्ट में 94.8% अस्वीकार था। गणित में 89 एवं सोशल साइंस में 90 अंक पाकर काफी असंतुष्ट था। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड में गणित एवं एस एस टी विषय में आए अंक पर असंतोष व्यक्त करते हुए दोनों विषय के अंक पर चुनौती देते हुए गणित एवं एस एस टी विषय का पुनर्मूल्यांकन हेतु प्रार्थना डाला गया। 28 अगस्त को सीबीएसई बोर्ड अपनी गलती को सुधारते हुए, नई अंक पत्र जारी की। जिसमें गणित में 10 अंक एवं एस एस टी में 7 अंक बढत के बाद गणित में 99 एवं एस एस टी मे 97 अंक पाकर अब कुल 98.2% लाकर डीएवी मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। साथ ही शहर के तीसरे टाॅपर बने।
				
