CRIMENationalUttar pradesh

शराब, लड़कियां और जुआ:होटल में हो रही थी अय्याशी, पुलिस ने आधी रात मारी रेड, दो युवतियों समेत 15 लोग गिरफ्तार

राजेश कुमार झा

विस्तार

गाजियाबाद के वसुंधरा के सेक्टर-1 में स्थित होटल ग्रांड वैली में कसीनो चलाकर जुआ कराने का खुलासा हुआ है। तीसरे तल पर चल रहे कसीनो में पुलिस ने बुधवार की रात 12 बजे छापा मारकर 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें होटल का मालिक विशाल उर्फ मोनू तेवतिया और दो महिला कर्मचारी शामिल हैं, जबकि 12 लोग जुआ खेलते पकड़े गए। मालिक पर जुआ कराने और कर्मचारियों पर चिप्स (कॉइन) बांटकर इस जुर्म में सहयोग करने का आरोप है। सभी 15 आरोपियों को गुरुवार दोपहर कोर्ट में पेश किया गया। वहां से जेल भेज दिया गया।सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो

Related Articles

Back to top button