वैशाखी पाकर खुश हुए चुनू, सभी को धन्यवाद प्रकट करते हुए घूमना शुरू किया।
जमशेदपुर;मुसाबनी प्रखंड अन्तर्गत पूर्वी मुसाबनी पंचायत में आज आयोजित आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम में एक पैर से दिव्यांग चुनू पातर(65 साल) को प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी के प्रयास से वैशाखी उपलब्ध करा देने पर उनके चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ पड़ी और वे वैशाखी के साथ कभी इधर तो कभी उधर घूमते हुए सभी का आभार प्रकट कर रहे थे । चुनू पातर को अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला श्री सत्यवीर रजक, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती सीमा कुमारी एवं अंचल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से वैशाखी प्रदान किया गया तथा पंचायत सचिव एवं महिला पर्यवेक्षक को उनके दिव्यांगता का प्रतिशत डॉक्टर के माध्यम से पता करके और उनको प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया गया ताकि उनको पेंशन की स्वीकृति प्रदान की जा सके।
दिव्यांग चुनू पातर ने बताया कि पांच साल पहले घर बनाने के क्रम में वे छत से गिर गए थे जिससे उनका एक पैर खराब हो गया जिसके बाद उनका ज्यादातर समय घर पर ही बीतता था। लकड़ी के सहारे इधर-उधर घूमना का प्रयास करने पर काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था । पूर्वी मुसाबनी में आयोजित शिविर के बारे में का पता चलने पर यहां पहुंचे और पदाधिकारियों ने तत्काल वैशाखी की व्यवस्था करा दी।
आपके अधिकार- आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का लक्ष्य है कि सरकार आपके द्वार पहुंची है और आपका काम तत्काल किया जाएगा। सभी विभाग के पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि एक सप्ताह के अन्दर शिविर में आये आवदेन का निष्पादन करें’- सत्यवीर रजक, अनुमंडल पदाधिकारी, घाटशिला
पंचायत स्तरीय शिविर के माध्यम से काफी समस्या का समाधान तत्काल ही किया जा रहा है। पूर्वी मुसाबनी पंचायत में दिव्यांग को बैशाखी देने का काम किया है तो फॉरेस्ट ब्लॉक पंचायत में आयोजित शिविर में पांच महिलाओं को दारू-हाड़िया बेचने का काम छुडवाकर रोजगार उपलब्ध कराने हेतु लोन की व्यवस्था कराई गई है तथा और भी ऐसे कई जनकल्याणकारी योजनाओं से सैकड़ों लाभुकों को अब तक लाभान्वित किया जा चुका है । सीमा कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी