FeaturedJamshedpurJharkhandNational

वैदिक मंत्रोंचरण के साथ हुआ आशियाना अन्नातारा में दुर्गा पुजा पंडाल का भूमि पूजन

धूमधाम और भक्तिमय माहौल में होगा आशियाना अन्नतारा में दुर्गोत्सव - विकास सिंह

जमशेदपुर। मानगो के एन एच 33 स्थित आशियाना अन्नतारा में आयोजित होने वाली दुर्गा पूजा के पंडाल का वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ भूमि पूजन संपन्न हुआ। सोसाइटी में रहने वाले सैकड़ो की संख्या में महिलाओं और पुरुषों ने भूमि पूजन के कार्यक्रम में शामिल होकर ध्वजारोहण कर शंख बजा कर मां दुर्गा के आगमन की तैयारी प्रारंभ किया । सोसाइटी के अध्यक्ष विकास सिंह ने बताया कि 2016 में सोसाइटी बनी है तब से ही पारिवारिक वातावरण में पूजा का आयोजन होता आ रहा हैं। कलश स्थापना के दिन से ही ग्यारह महिलाओं के द्वारा फलाहार में रहकर महापंडितों के देखरेख में मां दुर्गा के पाठ आरंभ हो जाता है जो पूरे महा नवमी तक चलता है । महिलाओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ धुनाची नृत्य,डांडिया नृत्य का भी आयोजन किया जाता है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है । महा सप्तमी से लेकर विजयदशमी तक तीनों समय का सामूहिक प्रसाद और भोजन लोग एक जगह एकत्रित होकर करते हैं । भूमि पूजन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विकास सिंह,ओम प्रकाश झा,अमोल मैथी,उमा शंकर झा,रतन कुमार झा,विकास शर्मा,आर.के शरण,ओ.पी मिश्रा,विजय रजक, बी.के शरण,कैप्टन मनीष,सूरज सिंह,डा.आनंद सुश्रुत,लक्ष्मी सिंह, डा.राकेश कुमार,सुरेश प्रसाद, रविंद्र पठानीया,बलविंदर सिंह,विजन मंडल,ए.के सिंह, डी.एन मिश्रा, डा.टी.प्रसाद,रानू धारी ,पूनम सिंह,गीता मैती, विद्या शरण, वाई.पी.शर्मा,सुस्मिता मण्डल,रेणु सिंह,अंबिका ठाकुर,सोना सिंह, शशी देवी, मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button