FeaturedJamshedpur

विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में आज जमशेदपुर महानगर के तत्वाधान में उपायुक्त जमशेदपुर के एक प्रेषित ज्ञापन सौंपा गया


जमशेदपुर;ज्ञापन देने वालों में विश्व हिंदू परिषद के नेतृत्व में बजरंग दल, भारतीय जनता पार्टी, दुर्गा वाहिनी, धर्म जागरण, हिंदू जागरण मंच, सनातन हिंदू समिति एवं मातृ शक्ति के रूप में सारे लोगों ने ज्ञापन सौंपा वरिष्ठ अधिकारी माननीय डीडीसी उपस्थित थे

ज्ञापन में अभय सिंह ने सबों के उपस्थिति में कहा कि जब से झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार बनी है लगातार हिंदुओं को प्रताड़ित किया जा रहा है

विगत दिनों गोलमुरी में धर्म परिवर्तन करने वाले कुछ ईसाई मिशनरी के लोग वर्षों से धर्म परिवर्तन करा रहे थे जिसकी जानकारी स्थानीय थाना गोलमुरी को आज से 6 महीने पहले किया गया था

माननीय थाना प्रभारी ने भी यह स्वीकार किया था कि मुझे यह जानकारी दी गई थी इसके बावजूद पिछले दिनों रविवार के दिन वहां पर स्थानीय रवि सिंह जो पादरी के रूप में प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करा रहे थे

हिंदू समाज को खंडित एवम् विखंडित करने की एक रणनीति के तहत पूरे देश में अधर्मी सरकार के सहयोग से कराया जा रहा है जिसकी जानकारी हिंदू समाज हमेशा समय-समय पर देता रहा लेकिन विगत दिनों रविवार को जब घटना हुई तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से संबंधित अन्य संगठनों हिंदू संगठन के लोगों ने जब जानकारी दी तो पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी तो की लेकिन साथ में बदले की भावना से प्रेरित होकर निर्दोष लोगों के ऊपर भी मुकदमा दायर कर दिया गया जो यह संविधान के विपरीत और कानून के विपरीत नियम को लागू किया गया

हम सभी लोग दुखी है क्या हिंदू धर्म और हिंदू समाज की सेवा करना अपराध है ?

ऐसे भी लगातार हिंदुओं पर जुल्म हो रहा है इसकी जानकारी हम लोगों ने समय-समय पर दिया

विगत दिनों दुर्गा पूजा में भी इंगित करते हुए काशीडीह सीदगोड़ा समेत सोनारी और कई अन्य जगहों में भोग बनाने को लेकर के भी केस कर दिया गया जो एक जघन्य कुकृत्य प्रशासन के द्वारा किया गया

हम लोगों ने जिला प्रशासन को यह भी जानकारी दी कि आम बागान आज धीरे-धीरे शाहीनबाग बनता जा रहा है जो छोटे से दायरे में एक धार्मिक स्थान के बदले पूरे आम बागान को घेरने की साजिश रची जा रही है हम इसका विरोध करते हैं और इसे रोका नहीं गया तो विवश होकर विशुद्ध परिषद के बैनर तले हम लोग सड़क से लेकर गलियारे तक में भी उतरने के लिए बाध्य होंगे

चौथा यह जानकारी हम लोगों ने दी ग्रेजुएट कॉलेज के पीछे में कब्रिस्तान का दरवाजा खोल दिया गया जो माता सरस्वती के मंदिर के समक्ष अगर दरवाजा खोलना यह घोर अन्याय है इसे किसी भी कीमत पर बंद करना होगा अन्यथा हम सभी लोग सड़कों पर उतरेंगे

आज ज्ञापन देने वालों में यह कहा गया कि हमारी वेदना संवेदन को आप अपने माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री झारखंड को बताएं अन्यथा हम सभी लोग सड़कों से लेकर सदन तक आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे आने वाले दिनों में अगर मुकदमा वापस नहीं होता है तो विवश होकर डीसी कार्यालय और एसपी कार्यालय का भी घेराव हजारों की संख्या में करेंगे जिसकी जवाबदेही जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी

ज्ञापन देने वालों में भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला के प्रभारी अभय सिंह, आज का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष अजय गुप्ता, मंत्री दीपक वर्मा, विश्व हिंदू परिषद के मंत्री चंदन चौबे भाजपा के जिला के अध्यक्ष श्री गुंजन यादव बजरंग दल संयोजक भोला लोहार जी ,धर्म जागरण के प्रसाद के प्रसारण के प्रसार के श्री शंकर राव धर्म चंद्र पोद्दार भाजयुमो के प्रदेश प्रवक्ता अमिताभ सेनापति हिंदू सनातन समिति के चिंटू सिंह हिंदू पीठ के अरुण सिंह हिंदू जागरण मंच के बलबीर मंडल दुर्गा वाहिनी के रितिका श्रीवास्तव बन्दना याचिकाकर्ता साईजी , भाजयुमो के अमित अग्रवाल, सुमित श्रीवास्तव भाजपा प्रदेश मंत्री श्रीमती रीता मिश्रा, कल्याणी शरण, विवेक श्रीवास्तव भाजपा जिला मंत्री श्री मंजीत सिंह पप्पू सिंह, सरदार मंजीत सिंह सरदार शैलेंद्र सिंह जी हरविंदर सिंह मंटू रीना चौधरी कांची लोहार लल्लन चौहान जी,भूषण दीक्षित, पवन सिंह, बबलू नायक,अंकित शुक्ला, देवेंद्र गुप्ता सुनारी मंडल भाजपा के प्रशांत पोद्दार भी मानगो मंडल के श्री विनोद राय जी, रविशंकर, रवि प्रकाश सिंह, गिरधारी सिंह, अंतोदय मंडल जी समेत सैकड़ों में कार्यकर्ता सभी अनुषांगिक इकाई को उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button