ChaibasaFeaturedJamshedpurJharkhandNational

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर प्रभात फेरी निकाली गई

चाईबासा। पश्चिमी सिंहभूम जिला में शुक्रवार को जिला से लेकर प्रखंड स्तर पर विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया गया। सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आरम्भ प्रभात फेरी से हुआ जिसमें ANM कॉलेज के छात्राओं ने भाग लिया। विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर आम जनमानस को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तम्बाकू न केवल हमारे शरीर को नुकसान पहुंचता है, बल्कि हमारे पुरे समाज को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचता है। उन्होंने कहा कि देश में लगभग 13 लाख लोग इसके सेवन से अपनी जान गवां रहे हैं और विभिन्न प्रकार के कैंसर रोग से मौत का शिकार हो रहे हैं जिसका एक मात्र कारण तम्बाकू का सेवन करना है। अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, डॉ. भारती मिंज ने कहा कि तम्बाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक है,और इसे हमें छोड़ना एवं इस पर प्रतिबन्ध लगाना बहुत ही आवश्यक है। ताकि जनमानस में इसके उपयोग में नियंत्रण हो सके। डॉ. सुष्मिता, दन्त चिकित्सक ने तंबाकू के सेवन से होने वाले घातक बीमारियों के बारे में विस्तार से बताया। डॉ. अमरेन्द्र, उपधीक्षक सदर अस्पताल ने तंबाकू के सेवन से कैसे बचा जाए पर प्रकाश डाला। प्रभारी नोडल यक्षमा पदाधिकारी डॉ. आलोक ने इस वर्ष के थीम “तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना” पर प्रकाश डाला। उन्होने बताया कि आज के इस भाग दौड़ की जिंदगी में तंबाकू उद्योग हर तरह के आकर्षण के माध्यम से युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रही है जिसकी चपेट में आ कर भारी संख्या में युवा वर्ग तंबाकू का सेवन कर, अपनी जिंदगी तभा कर रहे हैं। उन्होने कहा कि इस वर्ष विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से दी गई थीम “तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना” सभी युवाओं को समर्पित है कि कैसे हम उनको इसकी चपेट से बचाएं एवं आने वाली भावी पीढ़ियों की रक्षा की जा सके।
जिला में तम्बाकू निषेध को लेकर अलग अलग माध्यमों से तम्बाकू निषेध सम्बंधित कार्यक्रमों को चलाया जाना है, जो दिनांक 31 मई से लेकर 21 जून तक है। जिसमें ऑनलाइन पेंटिंग/निबंध लेखन /कविता लेखन एवं माइकिंग के माध्यम से जागरूकता शामिल है। इस मौके पर ANM कॉलेज के विद्यार्थियों के द्वारा “तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बच्चों की रक्षा करना विषय पर नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के अंत में सिविल सर्जन ने मौजूद सभी लोगों को शपथ ग्रहण दिलायी एवं उनके द्वारा हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। मौके पर एन० सी० डी० सेल की ओर से अनूप बागे, हरिशंकर, सुश्री मुक्ति बिरुआ, सिमिता जोजो, मनीष कुजूर एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button