FeaturedJamshedpurJharkhandNational

विश्व उपभोक्ता दिवस ( 15 मार्च) पर डीएलएसए ने चलाया जागरूकता अभियान

चाईबासा।जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिम सिंहभूम चाईबासा के द्वारा विश्व उपभोक्ता दिवस (15 मार्च) के अवसर पर जागरूकता अभियान स्थानीय बस स्टैंड के समीप चलाया गया।
इस अवसर पर पीएलवी संजय निषाद, अरूण विश्वकर्मा, मो शमीम और रविकान्त ठाकुर ने उपस्थित लोगों को बताया कि विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस इसलिए महत्वपूर्ण है क्योंकि यह आम जनता के उपभोक्ता अधिकारों को पहचानने और उन पर कार्रवाई करने का दिन है।
इसके अलावा, एक उपभोक्ता के रूप में यह प्रत्येक व्यक्ति की एक आवश्यक अभिव्यक्ति है, क्योंकि वे सकारात्मक कदम उठाते हैं जो सभी को प्रभावित करते हैं।इस वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस 2024 की थीम ‘ उपभोक्ताओं के लिए निष्पक्ष और जिम्मेदार एआई ‘ (‘Fair and responsible AI for consumers’) चुना है।
ज्ञात हो कि प्रत्येक 15 मार्च को उपभोक्ता आंदोलन और विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस उपभोक्ता अधिकारों और जरूरतों के बारे में वैश्विक जागरूकता बढ़ाने का एक अवसर है। जो सभी उपभोक्ताओं के अधिकारों का सम्मान किए जाने और उनकी रक्षा की वकालत करता है।इसके आलावा यह दिन बाजार के दुरुपयोग और उन अधिकारों को कमजोर करने वाले सामाजिक अन्याय तथा बाज़ार में होने वाली ठगी, मिलावट, निर्धारित से ज्यादा दाम, बिना तोले समान बेचना या नापतोल में गड़बड़ी, गारंटी के बाद भी सर्विस न देना तथा एक्सपायरी डेट या सील टूटी हुई वस्तुएं बेचने अथवा बिल ना देने व धोखाधड़ी जैसे अपराधों का विरोध करता है।
भारत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 20 जुलाई 2020 को लागू हुआ और पुराने उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 1986 का स्थान ले लिया।
इस अधिनियम ने ग्राहक विवादों और प्रशासन के निपटारे के तरीके को बदल दिया है।
इसके अलावा, यह अधिनियम खाद्य पदार्थों में मिलावट और विक्रेताओं द्वारा किए गए किसी भी भ्रामक विज्ञापन के लिए सख्त जेल अवधि को लागू करता है।अन्य बातों के अलावा, यह अधिनियम पूरे वर्ग के उपभोक्ता के अधिकारों को बढ़ावा देने और लागू करने के लिए एक सीसीपीए (केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण) की स्थापना का भी प्रस्ताव करता है।
सीसीपीए ग्राहकों को अनुचित व्यापार प्रथाओं से बचाने के लिए भी हस्तक्षेप कर सकता है.
इसके अलावा, यह निकाय उत्पादों की वापसी, वापसी और रिफंड की मांग को लागू कर सकता है।उपरोक्त जानकारी प्राधिकार के सचिव राजीव कुमार सिंह ने दी।

Related Articles

Back to top button