FestivalJamshedpurJharkhand

विवेकानंद होम छात्रावास में पतंजलि योग समिति ने मनाया “आजादी के रंग-बच्चों के संग” कार्यक्रम

जमशेदपुर: पतंजलि योग समिति पूर्वी सिंहभूम के तत्वावधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर “आजादी के रंग- बच्चों के संग” कार्यक्रम विवेकानंद स्टूडेंट होम छात्रावास, गांधी घाट साकची में आयोजित किया गया। इस अवसर पर चित्रांकन प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, देश भक्ति गीत एवं अन्य सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए। क्विज प्रतियोगिता का संचालन पतंजलि योग समिति के वरिष्ठ योग शिक्षक शशि शेखर प्रसाद सिंह ने किया जिसमें दयानंद सरस्वती समूह को प्रथम, चंद्रशेखर आजाद समूह को द्वितीय, सुभाष चंद्र बोस समूह को तृतीय तथा स्वामी विवेकानंद समूह को सांत्वना पुरस्कार से नवाजा गया। चित्रांकन प्रतियोगिता का संचालन जाने माने चित्रकार पी. एन. पंडित ने किया, जिसमें गौरव महतो को प्रथम,प्रवीण मुर्मू को द्वितीय तथा प्रीतम पातर मुंडा को तृतीय पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस अवसर पर विवेकानंद स्टूडेंट्स होम छात्रावास के बच्चों द्वारा देशभक्ति गीत एवं रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी विजेताओं को स्वामी रंजीत जी महाराज द्वारा पुरस्कृत किया गया। उन्होंने कहा कि पतंजलि परिवार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को अपने परिवार से दूर रहने वाले छात्रावास के बच्चों के बीच आनंदमय तरीके से देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होकर इस तरह मनाना सराहनीय कदम है। इससे बच्चों में उत्साह वर्धन होता है। समारोह में विवेकानंद छात्रावास के सह संचालक रोशन जी महाराज, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी कृष्ण ओम कुमार, पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, युवा प्रभारी नरेंद्र कुमार, जिला यज्ञ प्रभारी आशुतोष कुमार झा, योग साधक अमरनाथ, टी. शशि राव तथा मुकेश कुमार की गरिमामयी उपस्थिति रही। अंत में सभी छात्रों के सम्मान में रात्रि भोज का आयोजन किया गया।

Related Articles

Back to top button