FeaturedJamshedpurJharkhand

विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल, मानगो में सड़क सुरक्षा अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को जागरूक किया गया

जमशेदपुर । झारखंड में 1 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत छात्र छात्राओं एवं सभी आम नागरिकों के बीच जागरूकता रैली निकाली जा रही है । इसी कार्यक्रम के अंतर्गत आज, दिनांक 8 जनवरी 2025 को ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित विवेकानंद इंटरनेशनल स्कूल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में मानगो यातायात थाना प्रभारी बंधन भगत ने अपने वक्तव्य में बताया कि 18 वर्ष से कम उम्र वाले बच्चों को गाड़ी चलाते हुए पकड़े जाने पर पच्चीस हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा और गाड़ी जब्त कर ली जाएगी, ट्रिपल राइड पर भी जुर्माना लगाया जाएगा।स्कूल की प्रिंसिपल डॉ निधि श्रीवास्तव ने स्कूल के सभी बच्चों पर मोटराइज्ड व्हीकल लाने पे पाबंदी लगाई हुई है और उन्होंने बच्चों के अभिभावकों से इस मामले में बच्चों पर निगरानी रखने की अपील की।आजादनगर थाना शांति के सचिव मुख्तार आलम खान ने आजादनगर वासियों से खास अपील की कि घर से बाहर निकलते समय हेलमेट जरूर पहने और अपने कम उम्र के बच्चों को बाइक या कार जैसे वाहन चलाने को नही दें।इस अवसर पर स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिका उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button