विधायक सोनाराम सिंकू ने की विधानसभा चुनाव 2024 की समीक्षात्मक बैठक
जगन्नाथपुर। विधायक श्री सोनाराम सिंकु के पैतृक ग्राम- जिन्तुगाड़ा, टोला- दुरलीपी में विधानसभा चुनाव 2024 की जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय समीक्षात्मक बैठक की गई। इस अवसर पर विधायक श्री सोनाराम सिंकु, जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर दास की गरिमामई उपस्थित में हुई। जगन्नाथपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रखण्ड अध्यक्ष ललित कुमार दोराईबुरू, मंजीत प्रधान, सीताराम गोप, संजय हेंब्रम, सोनाराम कोड़ा, दिकु सवैयां, जय प्रकाश लागूरी मण्डल अध्यक्ष मथुरा लागूरी, दिनेश प्रधान, तिला तिर्की, वरिष्ठ कांग्रेसी विपिन सिंकु, विपिन लागूरी, सागर लागूरी, बुधराम पूर्ति, रामसिंह समद, सोनाराम समद, रंजन गोप, सूरज मुखी, मुजाहिद हुसैन, इकबाल अहमद,आविद हुसैन, गोनो चाम्पिया, क्रान्ति तिरिया, विक्रम हेंब्रम, मोहन बोबोंगा, राजू हेंब्रम, सोमनाथ सिंकु, जीतेन्द्र पुरती,महिला कांग्रेस से मंजू पूर्ति, सावित्री जराई, मेजों पिंगवा, jmm से बामिया मांझी पूर्व जिला
परिषद्,मोटाई सिदधू, सीताराम मांझी, शंकर सोरेन साथ ही सर्वाधिक मत प्राप्त करने वाला 10 बूथ के कार्यकर्ताओं को एवं अपनी धर्म पत्नी श्रीमती किशमिश सिंकू को भी सोल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में हज़ारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।