FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू राय ने मोहरदा विजया गार्डन पुल मरम्मती का किया निरीक्षण

जमशेदपुर। पूर्वी के विधायक श्री सरयू राय ने मोहरदा विजया गार्डेन मुख्य पथ पर स्थित पुल के मरम्मती कार्य का निरीक्षण किया। उक्त पुल का मरम्मती कार्य पथ निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है जो विगत कई दिनों से बंद है। मरम्मती कार्य बंद रहने के कारण नागरिकों को आवागमन में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक श्री राय ने निरीक्षण स्थल से ही वरीय अधिकारियों से दूरभाष से बात कर जनहित में अविलंब कार्य शुरू करवाने का निर्देश दिया। श्री राय ने कहा कि अगल-बगल दोनों पुल की ऊँचाई एक समान करने से अवागमन में सहुलियत होगी। विभागीय कार्य के अलावे जुस्को का केबल और पाईपलाइन होने के कारण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही थी। विधायक श्री राय ने कहा कि इसका अविलंब निदान कर गुणवत्ता पूर्वक कार्य सम्पन्न किया जाय।

निरीक्षण के दौरान जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार, विधायक श्री राय के निजी सचिव सुधीर सिंह, भाजमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, बारीडीह मंडल के अध्यक्ष विजय नारायण, सुजीत झा आदि मौजुद थे।

Related Articles

Back to top button