FeaturedJamshedpur

विधायक सरयू राय के प्रयास से भुंइयाडीह चंडीनगर की कैंसर पीड़ित महिला को मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल में भर्ती किया गया

जमशेदपुर;भारतीय जनतंत्र मोर्चा सीतारामडेरा मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव को भुंइयाडीह छायानगर, चंडीनगर में जनसंपर्क अभियान के दौरान कैंसर पीड़ित श्रीमती भारती प्रमाणिक नामक एक महिला मिली, महिला के पति भारत परमाणिक लकवा ग्रस्त है इनकी माली स्थिति अत्यंत दयनीय है इनकी पत्नी चौका बर्तन करके अपना और अपने परिवार का जीविकोपोर्जन करती हैं जो कैंसर पीड़ित है। आज भाजमो छाया नगर , चंडी नगर क्षेत्रीय कमेटी के अध्यक्ष दीपक मुंडा, महासचिव श्री राम शर्मा और उपाध्यक्ष सुबल परमाणिक आदि ने पूर्वी विधानसभा जमशेदपुर के माननीय विधायक सरयू राय जी से 12:00 बजे अपहरण मिले और पीड़ीत महिला की मदद् की गुहार लगाई । सरयू राय ने तुरंत संज्ञान लेते हुए कैंसर पीड़ित श्रीमती भारती प्रमाणिक को मेहरबाई टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में भर्ती करने का निर्देश अस्पताल प्रबंधन को दिया । इस सराहनीय कार्य के लिए छाया नगर, चंडीनगर बस्तीवासियो ने सरयू राय को तहेदिल से आभार व्यक्त किया । इस दौरान सीतारामडेरा मंडल के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, दीपक मुंडा, श्रीराम शर्मा ,सुबल परमाणिक मौजूद थे ।

Related Articles

Back to top button