विधायक सरयू राय के कार्यालय बारिडीह में चल रहे आधार आधार शिविर का कल अंतिम दिन
जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सरयू राय के बारीडीह स्थित विधायक कार्यालय में चल रहे आधार शिविर का कल दिनांक 29 फरवरी को अंतिम दिन है। बृहस्पतिवार को यह शिविर प्रातः 10 बजे से 4 बजे तक चलेगी। यह आधार शिविर विगत 24 फरवरी से चल रहा था। शिविर पाँच दिनों के लिए आयोजित था परंतु आधार संबंधी सेवा का लाभ उठाने आ रहे लोगों की संख्या को देखते हुए एक दिन के लिए शिविर को विस्तार किया गया था। आधार शिविर में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग आधार संबंधी सेवाओं का लाभ उठा रहे हैं।
ज्ञात हो कि जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में आवश्यकता के अनुसार आधार सेंटर नहीं होने के कारण नागरिकों को आधार संबंधी सेवाओं में काफी कठिनाई हो रही थी। लोगों को इससे संबंधित कार्य के लिए काफी दूर जाना पड़ता था। विधायक कार्यालय में प्रतिदिन काफी संख्या में लोग अपना आधार अभिप्रमाणित करवाने के लिए आते हैं। एक ही स्थल पर आधार अभिप्रमाणित करने के साथ ही लोगों को आधार अपडेशन की सुविधा प्रदान करने के लिए यूआईडीएआई के क्षेत्रीय कार्यालय से अनुरोध कर आधार शिविर लगवाया गया है।