FeaturedJamshedpurJharkhand
विधायक सरयू राय की ओर से शनिवार को होने जा रहे पोस्टर को असामाजिक तत्वों ने फाड़ा
जमशेदपुर: पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती के अवसर पर जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 25 सिंतबर को किया जा रहा है। इसके निमित शहर के विभिन क्षेत्रों में कार्यक्रम की सूचना हेतु होर्डिंग/बैनर लगये गए थे। कार्यक्रम के पूर्व ही शहर के कई क्षेत्रों में लगे बैनर उपद्रवियों द्वारा फाड़ दिए गए। इसकी सूचना विधायक सरयू राय के निजी सचिव ने दी एवं उन्होंने इस तरह के कृत्य करने वालाे को पराजित मानसिकता के लोगों का दर्जा दिया है। ऐसे उपद्रवियों का शहर में बढ़ना प्रशासन के ऊपर धब्बा है ऐसे लोगो को चिन्हित कर प्रशासन करवाई करें नही तो प्रशासन के खिलाफ हमें आंदलोन करने को मजबूर होना पड़ेगा। जिन क्षेत्रों में लगे बैनर फाड़े गए उसमें एग्रिको, साकची गोलचक्कर, हावड़ा ब्रिज आदि क्षेत्र शामिल हैं।