FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक रामदास सोरेन के प्रयास है पैनासोनिक बांस को हटाकर सीमेंट युक्त बिजली का पोल गाड़ने का काम शुरू

जमशेदपुर (घाटशिला) बेनासोल फौजी बस्ती में बांस के सहारे वर्षों से चल रही जर्जर बिजली व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए विधायक रामदास सोरेन की पहल पर बिजली विभाग के ठेकेदार द्वारा नया सीमेंट का खंबा गाड़ने का कार्य हुआ शुरू। मुसाबनी प्रखंड: बेनासोल फौजी बस्ती में लोकप्रिय विधायक रामदास सोरेन जी के निर्देश पर जर्जर लकड़ी एवं बांस के खंभों को बदल कर नया सीमेंट खंबा गाड़ने तथा विद्युतीकरण को दुरुस्त किया जा रहा है।

ग्रामीणों ने पिछले दिनों झामुमो नेता गौरांग माहली के माध्यम से विधायक रामदास सोरेन को आवेदन देकर गांव में बांस एवं लकड़ी के जर्जर खंभे को हटाकर नया सीमेंट का खंभा गाड़ ने एवं जर्जर बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने का आवेदन दिए थे।

विधायक रामदास सोरेन जी के अनुशंसा पर बिजली विभाग के ठेकेदार के द्वारा शुक्रवार को नया सीमेंट का खंबा गाड़ने का काम शुरू किया गया।

इस मौके पर झामुमो सोशल मीडिया प्रभारी गौरांग माहली झामुमो वरिष्ठ नेता मास्टर लोबीन सबर बेनासोल पंचायत अध्यक्ष गणेश टुडू सुरदा पंचायत अध्यक्ष बासु सोरेन ग्राम प्रधान रूठिया धीवर खगेन भगत समीर दास समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button