विधायक मंगल कालिंदी अपने निजी खर्चे से करवा रहे शिव मंदिर का निर्माण, भूमिपूजन संपन्न
जमशेदपुर। जुगसलाई विधानसभा अंतर्गत उत्तर पूर्वी गधड़ा पंचायत के फकीर टोला में कई वर्षों से स्थानीय लोगों की मांग थी कि वहां पर शिव मंदिर का निर्माण हो जिस पर स्थानीय लोग बीते 15 वर्षों से कई जनप्रतिनिधियों के पास भी चक्कर लगा चुके थे लेकिन किसी ने इस पर पहल नहीं की। कुछ दिनों पूर्व जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने उस क्षेत्र का दौरा किया था तभी स्थानीय लोगों ने शिव मंदिर के निर्माण कराने की बात उनके समक्ष रखी थी जिस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि जल्द से जल्द वाह निजी खर्चे से मंदिर का निर्माण करवाएंगे। संज्ञान में लेते हुए सोमवार को जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने अपने निजी खर्चे से निर्माण कार्य का वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भूमि पूजन किया । मंदिर निर्माण कार्य शुरू होने पर स्थानीय लोगों द्वारा विधायक मंगल कालिंदी का स्वागत और आभार प्रकट किया गया। मौके पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि मंदिर आस्था के केंद्र होते हैं। धर्म से लोगों को जोड़ने के माध्यम होते हैं। यहां मंदिर निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को पूजा अर्चना करने में सहूलियत होगी और भक्तों की आस्था का केंद्र बिंदु बनेगा।
मौके पर गधड़ा पंचायत सचिव कृष्णा दास, मनोज यादव, जय किशन, जलेश्वर साह, संतोष केवट, धीरेंद्र सिंह , किरण देवी, कमला देवी संध्या महतो ,चाइना पात्रो ,देव पति देवी ,रामजतन पात्रो ,कारू दास, वीरा राम और काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।