FeaturedJamshedpurJharkhand

विधायक दीपक बिरुवा ने बोड़दोर में किया सड़क का शिलान्यास, ग्रामीणों में हर्ष

चाईबासा।दीपक बिरुवा ने मंगलवार को सदर प्रखंड अंतर्गत सिंबिया पंचायत के बोड़दोर में पीसीसी सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क मुंडासाई सुसुन अखाड़ा चौक से बोड़दोर तक डीएमएफटी फंड से करीब डेढ़ करोड़ की लागत से बनेगी। पुजारी के द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के बाद नारियल फोड़ कर कार्य का शुभारंभ किया गया। सड़क का निर्माण कार्य को शुभारंभ करते हुए विधायक ने कहा कि यह सड़क काफी जर्जर हालत थी। लोगों को आवागमन में काफी असुविधा हो रही थी। ग्रामीणों द्वारा इसके निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। कच्ची सड़क होने की स्थिति में स्थानीय लोगों को आवागमन करने में काफी परेशानी होती थी। विशेषकर बारिश के दिनों में विद्यार्थियों को विद्यालय जाने में काफी असुविधा होती थी। यह काफी महत्वपूर्ण सड़क है जो बड़दोर को सीधे जिला मुख्यालय से जोड़ती है। ग्रामीणों को जर्जर सड़क से निजात मिले, इसलिए इस सड़क का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार विकास कार्य को लेकर समर्पित है. मौके पर विधायक ने संवेदक को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्य करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस सड़क के बन जाने से ग्रामीणों को सीधे तौर पर इसका लाभ मिलेगा। इसलिए इसका निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण कराया जाए। इस दौरान विधायक जी ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी एवं ससमय समाधान करने का आश्वासन दिया। इसके पहले स्थानीय लोगों ने विधायक जी का हर्षोल्लास के साथ परंपरागत तरीके से दामा-दुमंग की थाप पर स्वागत किया। इस अवसर पर स्थानीय लोगों के चेहरे पर खुशी साफ तौर देखी गई ।
मौके पर मौके पर झामुमो पंचायत अध्यक्ष मसीह देवगम, सचिव कैलाश देवगम, पंचायत समिति सदस्य दिनेश मुंडा, सोमाय सुंडी, अशोक सुंडी, नेहरू लाल सामड, दोरसोना नाग, मधु लाल सामड, सतीश सामड, शिवांगी सामड, रामाय देवगम, प्रकाश देवगम, राज सामड, समराय सामड, ऋतिक नाग, तुराम सामड, माधव लाल सुंडी, मसीह देवगम, कैलाश देवगम, सुरज बोयपाई, प्रकाश सुंडी, सुरा सुंडी, बुध लाल देवगम, विनोद सुंडी, दुम्बी बोयपाई , संवेदक मुकेश सिंह सहित काफी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button