विधयाक प्रतिनिधि अंसार खान ने दिखाई मानवता अंजुम आरा को अस्पताल में भर्ती
जमशेदपुर; झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना गुप्ता के निर्देश अनुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि अंसार खान अंजुम आरा रोड नंबर 1 एस 9 आजाद नगर की रहने वाली को एमजीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे। अंजुम आरा 2 साल से बीमार चल रही थी। प्राइवेट डॉक्टरों को दिखा दिखाकर परेशान हो चुकी थी। और कई टेस्ट लिखे गए थे गरीबी के चलते बाहर में टेस्ट कराना संभव नहीं था। उनके बेटे मोहम्मद आसिफ अंसार खान के घर पर पहुंचे उन्होंने अपनी परेशानी से अवगत कराया। अंसार खान अंजुम आरा और उनके बेटे आसिफ खान को एमजीएम हॉस्पिटल लेकर पहुंचे।फिर अंसार खान राजेश बहादुर के पास गए राजेश बहादुर के पास प्रभात ठाकुर भी मौजूद थे। राजेश बहादुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एमजीएम हॉस्पिटल में एडमिट कराया और हॉस्पिटल की तरफ से जो टेस्ट लिखे गए थे सभी ब्लड टेस्ट फ्री में जांच करवाया। और हर संभव मदद करने के लिए कहा। फिर अंसार खान ने इलाज के लिए अंजुम आरा का उस्मान कार्ड बनवाया। अंसार खान के साथ सुमित्रा पांडा, अरशद खान उर्फ बबलू, रीता सरदार मौजूद थे।