FeaturedJamshedpurJharkhandNational

वित्तीय निवेश हेतु झारखंड में अपस्टॉक्स के ग्राहकों की संख्या में बढ़ोतरी

धनबाद। भारत के प्रमुख निवेश प्लेटफॉर्म में से एक अपस्टॉक्स के निदेशक अमित ललन ने बताया कि ग्राहकों पर विशेष ध्यान और इक्विटी भागीदारी बढ़ाने के निरंतर प्रयास के साथ, अपस्टॉक्स के पास अब ग्राहकों की संख्या बढ़कर 1.2 करोड़ से अधिक हो गई है। अपस्टॉक्स पर डीमैट खाता संख्या में जिन राज्यों में भारी वृद्धि हुई, झारखंड राज्य उनमें से एक हैं। कंपनी ने झारखंड में अपने ग्राहकों की संख्या में प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की हैं। इसमें मार्च 2021 के बाद से अक्टूबर 2023 तक 474 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई हैं। झारखंड के सभी ग्राहकों में से लगभग 80 प्रतिशत ग्राहक 18-35 वर्ष की आयु वर्ग के हैं। रांची में अपस्टॉक्स एक विविध ग्राहक आधार के साथ मौजूद है, जहां 78 प्रतिशत से अधिक उपयोगकर्ता 18-35 वर्ष की आयु के हैं। इसमें व्यवसायी, सरकारी कर्मचारी और गृहिणियां शामिल हैं। अपस्टॉक्स के लगभग 27 प्रतिशत ग्राहक धनबाद और रांची से हैं। इस संबंध में मीडिया से बातचीत करते हुए अपस्टॉक्स के निदेशक अमित ललन ने आगे बताया कि वित्तीय निवेश के बारे में जागरूकता पैदा करने के हमारे प्रयासों को पूरे देश से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। हम भारत में एक समय में एक ग्राहक की नीति के ज़रिये इक्विटी भागीदारी बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। आने वाले दिनों में, अपस्टॉक्स का लक्ष्य है, व्यक्तियों को निवेश के लिए एक समग्र, 360-डिग्री दृष्टिकोण प्रदान करना है। मालूम हो कि अपस्टॉक्स ने अपने ऐप पर नए फीचर पेश किए हैं जिससे भारत में लोगों के लिए निवेश बेहद सरल बन जाएगा। अपस्टॉक्स का लक्ष्य है, निवेशकों के लिए निवेश प्रक्रिया को सहज और अधिक आकर्षक बनाना। अपस्टॉक्स के मुख्य अभियान इन्वेस्ट राइट, इन्वेस्ट नाउ के एक महत्वपूर्ण अंग हैं जिसका लक्ष्य है, निवेशकों को कहां, क्यों और कैसे निवेश करना है, इसके बारे में जानकारी देना।

Related Articles

Back to top button