FeaturedJamshedpurJharkhand

वाहन जांच अभियान में 26 वाहन चालकों का कटा 72 हजार रू. का फाइन, भागने वाले 48 वाहन चालकों से ऑनलाइन चालान लिया जाएगा

जमशेदपुर । जिला परिवहन पदाधिकारी श्री दिनेश रंजन के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा की टीम ने जुबली पार्क मेन गेट के पास वाहन जांच अभियान चलाया । सड़क सुरक्षा के नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध चलाये गए इस जांच अभियान में 17 लोग बिना हेल्मेट या सीटबेल्ट के ड्राइव करते पाये गए। जांच में 09 वाहन चालक लाइसेंस तथा अन्य कागजात नहीं प्रस्तुत कर पाये जिनसे कुल 72 हजार रू. की जुर्माना राशि वसूली गई । मौके पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई जिससे किसी तरह की सड़क दुर्घटना में जानमाल की क्षति को कम किया जा सके । ट्रिपल राइडिंग, रैश ड्राइविंग तथा पुलिस के रोके जाने के बावजूद गाड़ी भगा ले जाने वाले ऐसे 48 वाहनों को चिन्हित किया गया है जिन्हें ऑनलाइन चालान भेजा जाएगा । जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि परिवहन कार्यालय द्वारा चलाया जाने वाला यह रूटीन जांच अभियान था । जांच अभियान का उद्देश्य लोगों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाना है तथा अर्थदंड इसलिए अधिरोपित किया गया ताकि वे दोबारा ऐसी गलती नहीं दोहरायें । उन्होने जिलेवासियों से अपील किया कि यातायात नियमों का जरूर पालन करें, इसमें आपके साथ साथ आपके परिवार की भलाई है। जिला प्रशासन द्वारा कई मौकों पर स्कूल, कॉलेज, चौक-चौराहों, हाट बाजार में यातायात नियमों के प्रति जागरूकता अभियान चलाया जाता है ताकि लोग अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक रहें।

Related Articles

Back to top button