FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
वर्ल्ड हार्ट डे : ओल्ड एज होम में एसआरके कमलेश ने लगाया बुजुर्गों के लिए कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर

जमशेदपुर । वर्ल्ड हार्ट डे के दिन अंतर्राष्ट्रीय मानवता अधिकार एवं मीडिया संगठन के जिला अध्यक्ष एसआरके कमलेश की ओर से बाराद्वारी स्थित ओल्ड एज होम में रह रहे बुजुर्गों के लिए विश्व हृदय दिवस पर निशुल्क कोलेस्ट्रॉल जांच शिविर आयोजित किया गया। ओल्ड एज होम में रह रहे कुल 28 असहाय बुजुर्गों के रक्त (ब्लड) सैंपल से कोलेस्ट्रॉल लेवल की जांच की गई.

मौके पर मुख्य अतिथि वरीय संपादक जयप्रकाश राय , इंडियन मर्चेंट नेवी के कैप्टन सह साकेत मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल के डायरेक्टर मनीष कुमार की उपस्थिति में जांच शिविर चला। मेडिकल टीम से एएनएम पुष्पा कुमारी , लैब टेक्नीशियन मिन्नत रहमानी , झुंपा सोय ओल्ड एज होम से परमेश्वर प्रसाद दास , रीता सिंह , सुहानी कर्मकार , इत्यादि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया।
				
